kuldeepanchal9
Quality or Quantity
इसमें कोई संशय नहीं है कि मेरी मित्र मंडली या मित्रों का क्षेत्र अन्य की अपेक्षा बहुत कम है
क्योंकि मुझे मानव की अधिकता नहीं चाहिए
मुझे केवल गुणवत्ता वाले मानव चाहिए जो विपरीत समय में तन,मन व धन से साथ दे सकें और परमात्मा ने मुझे इस योग्य बनाया है और मेरा साथ देने के लिए परमात्मा ने इस धरा पर कुछ मानव सकुशल बनायें हुए हैं उनमें से एक आप हैं
(Quality is better than quantity)
*** डॉ पाँचाल