kuldeepanchal9
हिन्दुओं का अस्तित्व
इस मौसम में आंधी तूफ़ान का प्रकोप रहता है जिन वृक्षों की जड़ें कमजोर व् खोखली होती हैं उनके अस्तित्व को खतरा होता है | परमेश्वर, देवी देवता के प्रति उपासना, आस्था व् श्रद्धा, हिन्दू संस्कृति, संस्कार, सभ्यता, रिश्तेदार व् पड़ोस के प्रति लगाव आपसी सदभाव की कमी के कारण हिन्दुओं की जड़ें कमजोर व् खोखली होती जा रही हैं एक दिन अवश्य ऐसा आएगा जिस दिन हिन्दुओं के अस्तित्व को खतरा उत्पन्न होगा |
*** डॉ पांचाल

#trendsetterdrpanchal#storm#valuesofhindu#exixtanceofhindu