kuldeepanchal9
हिंदी शब्द म की महत्ता
अति मैं अहंकार को जन्म देना,
अति मान देना स्वयं के स्तर को नीचा रखना,
अति मोह पागलपन,
अति माया की चाह चिंता को दर्शाना,
अति मल रोगों को निमंन्त्रण,
अति मूत्र शरीर का क्षय होना,
अति मद्यपान जीवित शरीर का शनै शनै अंतिम संस्कार,
अति मुद्रा की चाह जीवन की शांति भंग होना,
अति मनन मोक्ष को पाना
अति मर्यादा अनुशासन
*** डॉ पांचाल
