kuldeepanchal9
समय की महत्ता
स्वयं के क़दमों पर चलने में समय तो लगता है
लम्बी दूरी तय करने में समय तो लगता है
किसी लक्ष्य को पाने में समय तो लगता है
किसी के व्यक्तित्व को समझने में समय तो लगता है
किसी के दिल में मान पाने के लिए समय तो लगता है
रिश्तों में सौम्यता रखने में समय तो लगता है
किसी गंभीर रोग के उपचार में समय तो लगता है
मन मस्तिष्क के जख्मों के भरने में समय तो लगता है
किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने में समय तो लगता है
सृष्टि के निर्माण में समय तो लगता है
किसी भी जन्म पाने में समय तो लगता है
प्रकृति को वर्षा करने में समय तो लगता है
बीज को वृक्ष बनने में समय तो लगता है
वृक्ष पर फल आने में समय तो लगता है
किसी भी स्थान की यात्रा करने में समय तो लगता है
लेकिन
किसी का दिल तोड़ने में सेकंड ही तो लगता है
किसी की मृत्यु आने में सेकंड ही तो लगता है
किसी भी फल को तोड़ने में सेकंड ही तो लगता है
किसी भी रिश्तों को समाप्त करने में सेकंड ही तो लगता है
किसी भी असफलता में सेकंड ही तो लगता है
किसी भी दुर्घटना में सेकंड ही तो लगता है
किसी भूकंम्प आने में सेकंड ही तो लगता है
सृष्टि के विध्वंस होने में सेकंड ही तो लगता है
किसी के उपहास में सेकंड ही तो लगता है
किसी की आलोचना में सेकंड ही तो लगता है
किसी पर दोषारोपण करने में सेकंड ही तो लगता है
*** डॉ पांचाल
