kuldeepanchal9
रंग बदलता जीवन
विवाह समारोह में बहुत अच्छी अच्छी सजावट की जाती है उसमें एक ऐसी लाइट की व्यवस्था भी होती है कभी प्रकाश देती है कभी बंद भी हो जाती है कभी कभी लाइट रंग भी बदलती है कुछ अनुभव से ऐसा लगा कि ये लाइट भी हमें कुछ ज्ञान प्रदान कर रही है कि जीवन में सदैव प्रकाश ही नहीं होगा कभी कभी अंधेरे में भी समय व्यतीत करना होगा मानव पग पग पर रंग बदलते भी दृष्टिगत होंगे
***डॉ पांचाल

#decoration#changeofcolor#changeofhuman