kuldeepanchal9
मानव का बाह्य रूप
Updated: Jun 1, 2021
मानव के बाह्य रूप को देखकर
अंतर्मन का कुछ भी अनुमान लगाना सम्भव नहीं होता
और सीधी भाषा में दूसरे मानव के पेट या दिल में प्रवेश नहीं किया जा सकता
अतः बाह्य रूप पर विश्वास न करें
क्योंकि मोर के बाह्य रूप को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह सांप भी खाता होगा
और हाथी केवल फल,फूल पत्ती इत्यादि खाता होगा
*** डॉ पाँचाल
