kuldeepanchal9
मन मस्तिष्क
Updated: Jun 1, 2021
परमेश्वर ने सभी की तरह मुझे भी एक मन एक मस्तिष्क दिया है
इसलिए मन मस्तिष्क के अनुसार यदि मन मस्तिष्क में कड़वाहट है तो कटु शब्द ही कहे जाएंगे और यदि मन मस्तिष्क में विनम्रता है तो शब्दों में मिठास होगी
दूसरोँ की तरह नहीं कि मन मस्तिष्क में कड़वाहट और व वाणी में मिठास या मन मस्तिष्क में विनम्रता और वाणी में कड़वाहट
*** डॉ पाँचाल
