kuldeepanchal9
मनुष्य के खुश रहने के साधन
Updated: Dec 16, 2021
यह कटु सत्य है कि मनुष्य खुश रहने के लिए नित नये नये उपाय करता है जैसे कि
प्रत्येक मनुष्य खुश होने के लिए दुखी है
खुश होने के लिए चिंतित रहता है
खुश होने के लिए अत्यधिक धन प्राप्त करने के साधन खोजने के लिए प्रयासरत है
खुश होने के लिए स्वयं अंतरात्मा की आवाज भी नहीं सुनता है
खुश होने के लिए स्वयं को ही धोखा देता है
खुश होने के लिए अपने ही कर्मो के द्वारा स्वयं को ही दंड देता है
तथा सबका आरोप परमेश्वर पर लगा देता है
*** डॉ पांचाल

#happyman#unhappyman#sadsoul#blameongod#trendsetterdrpanchal