kuldeepanchal9
मनुष्य की नित नई नई परीक्षाएं
मनुष्य के जीवन में अनूठी परीक्षा समय समय पर होती रहती है ।
परीक्षा कब होगी ? पहले से कोई जानकारी नहीं होती है ।
परीक्षा का कोई निश्चित दिन नहीं होता है ।
परीक्षा का कोई निश्चित पाठ्यक्रम नहीं होता है ।
परीक्षा का मूल्यांकन भी किसी एक के कर कमलों के द्वारा हमारे कर्मों के आधार पर होता है ।
परीक्षा की उत्तर पुस्तिका मनुष्य को नहीं दिखाई जाती हैं ।
परीक्षा का परिणाम कब घोषित होगा ?
उसका भी कोई निश्चित दिन नहीं होता ।इसके पश्चात भी मनुष्य परीक्षा देता रहता है तथा जीवन को आनंद से व्यतीत करता है।
क्यूँ कि सब कुछ परमेश्वर के आधीन होता है ।
*** डॉ पांचाल

#trendsetterdrpanchal#exam#fearofexam#confidence#