kuldeepanchal9
भारतीय बालीवुड के नायक व् नायिका
भारतीय संस्कृति व् सभ्यता में पति पत्नी का रिश्ता प्रेम,विश्वास व् आत्मिक होता है, लेकिन बालीवुड ने इस संस्कृति व् सभ्यता को समाप्त कर दिया है,कोई भी पति नहीं चाहेगा कि कोई अन्य पुरुष उसकी पत्नी को अर्धनग्न अवस्था में देखे लेकिन यहाँ धन पाने की लालसा में पति क्या -क्या करते हैं इसका उदाहरण है , रणवीर सिंह जो एक नायक है युवा पीढ़ी उसको आदर्श मानती है वह फिल्म में वस्त्र उतारकर अपना शरीर दिखाता है फिल्म में वह १० से १५ खलनायक से अकेला लड़कर विजय प्राप्त करता है दूसरी तरफ अपनी सुरक्षा के लिए १० से १५ सुरक्षा कर्मी रखता है ये किस प्रकार का नायक हुआ जो स्वयं अपनी सुरक्षा नहीं कर सकता ?
दूसरी तरफ इसकी पत्नी विश्व ब्रह्माण्ड सुन्दरी अश्लीलता व् नग्नता की सीमा त्याग कर अपना यौवन दिखाती है अपने शरीर को दिखाने के लिए फूहड़ता की सीमा लाँघ देती है
क्या ऐसे भी पति होते हैं जो अपनी अर्धांग्नी को धन के लालच में लिए बाजारों में अर्धनग्न करने में कोई संकोच नहीं करते, ये भारतीय सभ्यता व् संस्कार नहीं है ? क्या ये युवा पीढ़ी के आदर्श होने चाहिए कदापि नहीं |
*** डॉ पांचाल

#bollywood#ranbirsingh#deepikapadukon#husbandwife