kuldeepanchal9
भगवान् निराकार या साकार
मेरे मूढ़ मन में एक प्रश्न कौंध रहा है
कि परमपिता परमेश्वर सृष्टि के रचेता भगवान किस आकार में है?
क्योंकि मैंने शास्त्रों में यही पढ़ा है कि परमेश्वर निराकार ब्रह्म हैं
क्या वे मानव आकार में है ?
यदि मानव रूप में है तो उनके माता पिता कौन थे?
यदि मानव रूप में हम स्वीकार करते हैं तो उनके रहने, खाने पीने,रात्रि में विश्राम की व्यवस्था
वस्त्रों की व्यवस्था इत्यादि कौन करता है ?
सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न ये भी है कि
परमेश्वर की जाति क्या है?
क्योंकि हम हिन्दू जातियों में बंटकर सर्वनाश की ओर अग्रसर हैं
मैं मूर्ख मानव आपसे प्रश्न कर रहा हूँ यदि आपके पास इस प्रश्न का उत्तर है तो कृपया मार्ग दर्शन करने का कष्ट करें
***डॉ पाँचाल