kuldeepanchal9
प्रेम, वासना या सम्भोग
यदि पुरुष स्त्री को अपनी बांहों में लेना चाहता है तो उसका तात्पर्य केवल वासना मात्र नहीं हो सकता है
कई बार इसका अर्थ होता है वह स्त्री को उसकी आत्मा तक स्पर्श करना चाहता है उस स्त्री के मन को
टटोलना चाहता है जो अथाह प्रेम को अपने मन में कहीं दबा लेती है वह अपने सीने से लगाकर स्त्री की
आँखों के आंसुओं को प्रेम से सोख लेना चाहता है वह उस स्त्री के सूखे वीरान पड़े जीवन को प्रेम की
बारिशों में भिगो देना चाहता है यह वासना नहीं है उस पुरुष का अथाह समर्पण है उस स्त्री के लिए जिसे वह
ह्रदय से प्रेम करता है |
*** डॉ पांचाल

#trendsetterdrpanchal#love#vasna#sambhog#lovebyaman#greatlove