kuldeepanchal9
प्रत्यक्ष व् परोक्ष वाणी में भेद
कुछ मानव शब्दों व् वाणी का प्रत्यक्ष रूप से प्रयोग करते हैं उनको समाज की अवहेलना झेलनी पडती है तथा जो मनुष्य परोक्ष रूप से वाणी या शब्दों का प्रयोग करते हैं उनको समाज में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है क्यूँ कि आज के समय में मानव केवल अपनी प्रशंसा सुनना पसंद करता है और वह मानव प्रत्यक्ष व् परोक्ष वाणी में भेद समझने में असमर्थ है |
*** डॉ पांचाल

#humanvoice#directspeak#indirectspeak