kuldeepanchal9
पानी पर चलना चमत्कार
कहते हैं कि पानी पर चलना सरल नहीं होता अपितु एक चमत्कार की तरह होता है लेकिन मेरे अनुभव के
अनुसार इस धरा पर किसी को बिना क्षति पहुंचाए बिना किसी को चोट और दर्द दिए बिना छल,कपट,
धोखा व् सत्यता से शांति पूर्ण जीवन व्यतीत करना भी किसी चमत्कार से कम नहीं है |
*** डॉ पांचाल

#trendsetterdrpanchal#walkingonwater#miracle#hurt#pain