kuldeepanchal9
पवित्र प्रेम
पुरुष भी पवित्र प्रेम चाहते हैं।।
केवल शरीर की ही इच्छा नही होती
जिन्हें, वो
दिल के एहसास भी चाहते हैं।
हर समय आलिंगन न हो प्रेम में,,
कुछ दिल के दुःख भी बाँटना चाहते हैं।।
आवश्यक नही दृष्टि वासना जताएं पास आने की,,
बस कुछ प्यार से कुछ मीठे बोल भी
चाहते हैं।।
पुरुष भी पवित्र प्रेम चाहते हैं।
*** डॉ पाँचाल