kuldeepanchal9
नकारात्मक व सकारात्मक
Updated: May 30, 2021
जीवन को सफल बनाना व बिगाड़ना आपके विचारों और कर्मों पर निर्भर करता है
रावण के शासन में विभीषण पर रावण का कोई प्रभाव नहीं हुआ
राम राज्य में कैकेयी नहीं सुधर सकी
प्रहलाद पर उसके पिता का कोई प्रभाव नहीं पड़ा
दुर्योधन व भीम ने एक ही गुरु से और एक ही गुरुकुल में शिक्षा प्राप्त की थी ।
जीवन आपकी सकारात्मक व नकारात्मक सोच और आपके कर्मों के आधार पर चलता है ।
***डॉ पांचाल