kuldeepanchal9
दृष्टि कोण
Updated: May 30, 2021
प्रकृति ने समुन्द्र को अपनी सीमा में बांध रखा है कभी भी समुन्द्र का जल पृथ्वी की सीमा से बाहर अन्तरिक्ष में नहीं गया , सूर्य की किरण ओजोन लेयर से छनकर आती है जिससे किसी भी प्राणी को हानि न हो
इसी प्रकार हमें भी अपने चारों तरफ ऐसे मानव का चयन करना चाहिए जो हमसे प्रेम करते हो, हम पर विश्वास करते हो जो हमारे मन मस्तिष्क को आघात न पहुंचा सके हमारे प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हो तथा हमें मानसिक बल प्रदान करते हो
*** डॉ पांचाल