kuldeepanchal9
जीवन क्रिकेट का खेल
जीवन भी क्रिकेट के खेल की तरह हो गया है | मनुष्य कभी दायें से कभी बाएं से कभी बहुत तेज गति से कभी स्पिन कभी गुगुली कभी फुल टॉस कभी योर्कर गेंदबाजी का सामना कर रहा है | परमेश्वर ने भी सभी को पूर्ण साहस दे रखा है क्यूंकि परमेश्वर ने सभी मनुष्यों को एक ऐसा बैट दिया है जिसके सहारे मनुष्य हर बॉल को पूर्ण विश्वास व् सक्षमता से दूसरे छोर पर पहुंचा देता है |
*** डॉ पांचाल
#criceket#Yorker#fulltoss#spin#batting