kuldeepanchal9
खुशियों की तलाश
Updated: May 30, 2021
जाने अनजाने में मनुष्य खुशियों की तलाश में लगा रहता है यह बाद दूसरी है कि सही अर्थों में कितने मन चाही खुशियाँ का आनंद ले पाते हैं तथ्य यही संकेत करते हैं कि कुछ विरले ही खुशियों को उपलब्ध कर पाते हैं
प्रत्येक मनुष्य आकर्षक एवम् प्रभावशाली व्यक्तित्व का स्वामी बनना चाहता है शायद ही कोई युवक व् युवती ऐसे हो जिनके मन मस्तिष्क में यह विचार न कौंधता हो किन्तु यथार्थ में कितने ऐसे सौभाग्यशाली हैं जो अपने इस स्वप्न को साकार करके जीवन में आनंद लेते हैं
***डॉ पांचाल