kuldeepanchal9
कर्म,परिश्रम, समय व् भाग्य
अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम व् निरंतरता आवश्यक है, कितना भी प्रयत्न करो समय पर ही विजय प्राप्त होती है, विश्व कप फुटबॉल के खेल में दो घंटे का समय भी अपर्याप्त रहा दो घंटे में भी कोई निर्णय नहीं हुआ उसके पश्चात मात्र ५ मिनट में ही मैच का निर्णय हो गया, दो घंटे में कठिन परिश्रम निरंतर चलता रहा, उत्साह वर्धन भी होता रहा लेकिन समय व् भाग्य भी साथ नहीं था, उसके पश्चात निश्चित समय आने पर परिणाम भी आ गया | अत: कठिन परिश्रम व् लक्ष्य के प्रति एकाग्रता के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करें निश्चित समय पर पराजय विजय में परिवर्तित हो जाती है |
*** डॉ पांचाल

#fifaworldcup#messi#hardwork#luck#favourabletime