kuldeepanchal9
कर्मठ व् निष्ठावान व्यक्ति का परमेश्वर पर विश्वास
जीवन को सरल बनाने के लिए कुछ साहस व् विश्वास की आवश्यकता होती है कर्मठ, निष्ठावान व् परिश्रमी व्यक्ति इसी साहस विश्वास के साथ अपने जीवन को सफल बनाता है | साहस के समय ऐसा कहता देखा गया है कि बड़ी बड़ी कठिनाई की शुरुआत छोड़ ना देखा जायेगा से ही होती है और दूसरी ओर कठिनाई का सामना करने के लिए परमेश्वर सब ठीक करेंगे कहे शब्द सबसे अधिक प्रेरणा देते हैं
*** डॉ पांचाल
