kuldeepanchal9
कटु शब्द
सबको लगता है कि किसी किसी मानव की वाणी में कटुता होती है
कोई तो कारण रहता होगा जो मानव कटु शब्दों का प्रयोग करता है
कोई भी नहीं चाहता कि उसके कुछ कटु शब्दों से किसी का दिल दुखे किसी के मन मस्तिष्क पर चोट पहुंचे
लेकिन कोई यह ज्ञात करने का कष्ट नहीं करता कि ऐसे क्या विवशता होती है ऐसा कौन सा घाव या ऐसा सामने वाले की कौन सी क्रिया होती है
जो प्रतिक्रिया स्वरूप मनुष्य कटु शब्दों का प्रयोग करने के लिए विवश होता है
अतः कुछ ऐसा करिये जो कोई भी कटु शब्दों का प्रयोग करने के लिए विवश ही न हो
*** डॉ पाँचाल