kuldeepanchal9
आयुर्वेद
जिनकी माताश्री ने आज से ६० वर्ष पूर्व उनके जन्म से पहले व् बाद में देशी घी के लड्डू,अजवायन,सोंठ,कणी,बादाम व् आयुर्वेद का काढ़ा पीकर अपने को स्वस्थ रखा हो | जन्म देने से पहले किसी प्रकार की दवाई का प्रयोग नहीं किया हो तथा जन्म देने के बाद भी अजवायन, सोंठ व् इत्यादि के साथ देशी घी का काढ़ा पीकर अपने को स्वस्थ रखा हो | किसी प्रकार की चोट के घाव को दूध में हल्दी के प्रयोग से ठीक किया हो तथा जुकाम व् खांसी को अदरक, काली मिर्च व् शहद के सेवन से ठीक किया हो वो मानव आज आयुर्वेद के उपचार पर प्रश्न चिन्ह लगाकर अपने पूर्वजों के सम्मान को भी ठेस पहुंचा रहे हैं |
*** डॉ पांचाल