kuldeepanchal9
अंधकार की मह्त्ता
Updated: Jun 1, 2021
अन्धकार से ही प्रकाश का उदय होता है जैसे
प्रकृति से सृष्टि की उत्त्पत्ति अन्धकार से
सूर्य, चंद्रमा,तारे इत्यादि की उत्त्पत्ति अन्धकार से
किसी भी प्राणी जैसे मानव या पशु का जन्म गर्भ रूपी अन्धकार से
पेड़, पौधे. औषधि,फल व् सब्जी इत्यादि का अंकुरित होना बीज रूपी अन्धकार से
मन मस्तिष्क में विचारों का प्रादुर्भाव अन्धकार से
सोना, चाँदी, हीरा व् अन्य पदार्थ का उत्सर्जन पृथ्वी के गर्भ के अन्धकार से
पेट्रोल, कोयला इत्यादि पृथ्वी के अन्धकार से
जल का संचय पृथ्वी की गहराई व् अन्धकार से
ध्यान में अन्धकार में प्रवेश करने के पश्चात ही प्रकाश की लौ दिखाई देती है
इसी प्रकार यदि मनुष्य के जीवन में अन्धकार प्रतीत होता है तो निराश व् विचलित नहीं होना चाहिए
क्यों
अन्धकार के पश्चात ही प्रकाश की किरणें दृष्टिगत होती हैं
*** डॉ पांचाल