kuldeepanchal9
अतीत से भविष्य की ओर
मनुष्य के जीवन में नित नयी नयी घटनाएँ होती रहती हैं वह केवल कुछ घटनाओं को ही स्मरण रख पाता है जीवन के कुछ समय पश्चात जब भी वह अतीत में जाता है तो उसे सदैव दुःख ही होता है क्यूँ कि यदि अतीत सुखमय रहा तो भी दुःख का अनुभव होता है यदि अतीत में दुःखमय जीवन रहा तो भी दुःख का अनुभव ही होता है अतीत की स्मृतियाँ सदैव संतुष्टि प्रदान करती हैं |
*** डॉ पांचाल

#pasttime#pasttofuture#pastmemories#pastlifeisbetterthisone#जोबीतगयेवोजमानेनहींआते