kuldeepanchal9
अति एक प्रेरणादायक या प्रशंसनीय शब्द है ?
अति एक अच्छा शब्द है लेकिन अति लगने से वाक्य का अर्थ व् समानार्थ अलग अलग हो जाते हैं
जैसे अति सुंदर रूपवान युवक/युवती को दूसरों की कुदृष्टि का सामना करना पड़ता है, अति शीघ्र शब्द कार्य
को गलत व् दुर्घटना को आमन्त्रण देता है, अति बलशाली अहंकार को जन्म देता है, अति कुरूप होना दूसरों
के मन मस्तिष्क में घृणा उत्पन्न कर देता है,अति प्रिय कभी कभी ह्रदय को चोट देता है, अति बुद्धिमान
मनुष्य दूसरों को हीन दृष्टि से देखने लगता है, अति निर्धन जीवन के प्रति निराशा उत्पन्न कर देता हैं |
*** डॉ पांचाल

#trendsetterdrpanchal#mostbeautifulwoman#mostintelligent#mostpowerful#mostdearest